पीएम किसान की 13वीं किस्त को लेकर आया अपडेट
Updated : Wed, 07 Dec 2022 05:01 PM

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त दिसंबर के आखिर में जारी की जा सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को एक वर्ष में तीन अलग-अलग किस्तों में नियमित अंतराल पर 6000 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 2019 में लॉन्च किया गया था।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त अक्टूबर के महीने में केंद्र सरकार द्वारा दी गई थी। वहीं, साल का आखिरी महीना होने के कारण यह माना जा रहा है कि दिसंबर के आखिर तक केंद्र सरकार एक बार फिर से किसानों को तोहफा दे सकती है। हालांकि, इस पर आधिकारिक रूप से सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त में केंद्र सरकार द्वारा देशभर के 11 करोड़ किसानों के खाते में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी। पीएम किसान की दूसरी किस्त में देरी होने की पीछे की बड़ी वजह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रहा, जिसमें सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए सभी पात्र लोगों को ई-केवाईसी अपडेट कराने को कहा था। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचाना था।