• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


विश्व कप में 24 वर्ष से कम उम्र में नौ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने एमबापे, पेले को छोड़ा पीछे

Updated : Mon, 05 Dec 2022 01:52 PM

कायलियन एमबापे और ओलिवर जिरोड के दम पर गत चैंपियन फ्रांस ने अंतिम-16 के मुकाबले में पोलैंड को रौंदकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मैच में दो गोल करने के साथ ही एमबापे विश्व कप में 24 वर्ष से कम उम्र में नौ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले को पीछे छोड़ा, जिनके नाम सात गोल थे। साथ ही उन्होंने विश्व कप में नौ गोल दागने के मामले में अर्जेंटीनी स्टार लियोन मेसी की भी बराबरी कर ली।

दोहा के अल थुमामा स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मैच में फ्रांस ने दबदबा बनाए रखा। हाफ टाइम खत्म होने से पहले फ्रांस के लिए जिरोड ने पहला गोल किया। 44वें मिनट में 36 साल के जिरोड ने ओसुमाने डेंबले के पास गोल किया और वह फ्रांस के लिए सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इसके बाद पिछले विश्व कप फाइनल में फ्रांस की जीत के हीरो रहे एमबापे ने 74वें मिनट में फ्रांस की बढ़त को दोगुना कर दिया।