• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


मेडिकल कालेज में रैगिंग की वजह से निलंबित किए गए थे 30 छात्र

Updated : Sun, 04 Dec 2022 01:57 PM

वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हंगामा कोई यूं ही नहीं बरपा। रोक के बावजूद भी कालेज के 30 छात्रों ने नियमों को ताक पर रखकर रैगिंग की थी। जब कालेज प्रशासन ने सख्त कदम उठाया तो छात्रों ने उस वक्त हंगामा किया। कालेज प्रशासन ने इन सभी छात्रों को रैगिंग करने का दोषी पाया, तब उन्हें छात्रावास से निष्कासित किया गया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य द्वारा जो नोटिस छात्रों को जारी किया गया है उसमें रैगिग के लिए छात्रों को दोषी बताया गया है।

मेडिकल कालेज में दो दिसंबर की रात छात्रों ने जमकर हंगामा किया था और प्राचार्य से इस्तीफा मांगा था। इस दौरान कालेज प्रशासन और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस सबके पीछे छात्रों का निलंबन ही था। हंगामे के बाद भी रैगिंग वाली बात दबाई जाती रही, लेकिन रविवार को वह नोटिस सामने आ गया जो प्राचार्य द्वारा छात्रों के लिए जारी किया गया था।

नोटिस में साफ कहा गया है कि छात्रों ने रैगिंग की थी, इसके भी वे दोषी हैं इसलिए उन्हें छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है। विद्यालय की गतिविधियों में शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। 30 छात्रों की सूची भी जारी की गई।