यह चुनाव सिर्फ रामपुर का नहीं, सरकार हिलाने का इलेक्शन : अखिलेश
Updated : Thu, 01 Dec 2022 12:57 PM

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ रामपुर का नहीं है। यह सरकार को हिलाने का चुनाव है। यह काम रामपुर की जनता ने कर दिया तो 2024 के बाद प्रदेश की सरकार नहीं रहेगी। उन्होंने बिना नाम लिए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी सरकार के दो डिप्टी सीएम सपा नेताओं को माफिया कहते घूम रहे हैं। हम कहते हैं कि 100 विधायक लेकर आ जाओ, हम मुख्यमंत्री बनवा देंगे। यह बात उन्होंने किला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में कही।
इस चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं किसान भाइयों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने अपनी ताकत अपनी एकता का परिचय दिया। पिछले चुनाव में उनकी एकजुटता का जब सरकार को पता लगा और उन्हें यह एहसास हुआ कि इनका वोट समाजवादी पार्टी को पड़ जाएगा तो सरकार घबरा गई। देश के प्रधानमंत्री रातों-रात किसानों से माफी मांगने आए। तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिया। कहा यह चुनाव एक विधानसभा का नहीं है। चुनाव जिताओ यूपी की सरकार हिल जाएगी। 2024 के बाद यह सरकार नहीं रहेगी।