• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


मेसी के करियर में चार बार मिस हुआ पेनाल्टी किक, वोजशिएक ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड

Updated : Thu, 01 Dec 2022 12:51 PM

लियोन मेसी को कितनी बार पेनाल्टी चूकते देखा है। पोलैंड के खिलाफ अर्जेंटीना ने पहले हाफ में कई मौके गंवाए। सबसे हैरान करने वाला मौका रहा कप्तान लियोन मेसी का पेनाल्टी किक चूकना। अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ चार ऐसे मौके हुए जब उन्होंने गेंद को पेनाल्टी किक लगाई और उसे किसी गोलकीपर ने रोक लिया।

पोलैंड के विरुद्ध निर्णायक मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे लियोन मेसी गोल करने के लिए पहले मिनट से काफी बेचैन दिख रहे थे। पहले हाफ के खत्म होने से पहले, जब उन्हें इसका मौका मिला तो उन्होंने इसे गंवा दिया। गोलकीपर वोजशिएक स्क्जेस्नी ने फाउल किया तो इसकी जिम्मेदारी भी उन्होंने ली।

एक विश्वकप में दो गोल रोकने वाले तीसरे गोलकीपर बने वोजशिएक

मेसी ने गोलपोस्ट के दाहिने तरफ तेज किक लगाई पर वोजशिएक ने डाइव लगाते हुए शानदार बचाव किया। इसके साथ एक विश्वकप में दो पेनाल्टी किक रोकने वाले वोजशिएक तीसरे गोलकीपर बन गए। उनसे पहले 2002 में अमेरिका के लिए ब्रैड फ्रीडेल और 1974 में पोलैंड के लिए ही जैन टोमास्जीवस्की ने ऐसा किया था।