बारिश की वजह से रद हुआ तीसरा मैच, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज
Updated : Wed, 30 Nov 2022 12:33 PM

तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया। इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य था, लेकिन जब टीम का स्कोर 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन था, तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी कि खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच रद घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही 3 मैच की वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीत लिया।
सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद हो गया था।
न्यूजीलैंड की पारी, कॉनवे और एलन की अच्छी शुरुआत
220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से डेविन कान्वे और फिन एलन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े और फिन एलन ने 50 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। वहीं वो 57 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर आउट हो गए और उनका कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका।
भारत की पारी, वाशिंगटन सुंदर का अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और गिल केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद विकटों का सिलसिला लगातार जारी रहा है। भारत की तरफ से सर्वाधिक 51 रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए। उनके अलावा अय्यर ने 49 रन की पारी खेली।