केसमिरो के गोल से स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर ब्राजील अंतिम-16 में पहुंचा
Updated : Tue, 29 Nov 2022 01:38 PM

केसमिरो का अंतिम मिनट गोल ब्राजील के अंतिम-16 का टिकट बना। स्विट्जरलैंड के विरुद्ध विश्व की नंबर एक टीम ने कड़े मुकाबले में अंतिम क्षणों में जीत दर्ज की। नेमार और डैनिलो के बिना उतरी ब्राजील की टीम को जीत दर्ज करने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
2018 विश्व कप में स्विट्जरलैंड के विरुद्ध ग्रुप चरण मुकाबले में ब्राजील ने 1-1 से ड्रा खेला था। इस बार भी स्विट्जरलैंड ने ब्राजील को कड़ी टक्कर दी। पहले हाफ में टीम में नेमार की कमी खल रही थी। टीम का अटैक उतना प्रभावशाली नहीं रहा, जिसकी वजह से स्विट्जरलैंड को उन्हें गोल करने से रोकने में कोई पेरशानी नहीं हुई। लेकिन, दूसरे हाफ में ब्राजील काफी आक्रामक था। अधिकतर समय गेंद स्विट्जरलैंड के गोलपोस्ट के तरफ ही थी।