• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


टखने में चोट से ग्रुप चरण में नहीं खेलेंगे नेमार और डैनिलो, मैदान में भिड़े ईरानी प्रशंसक

Updated : Sat, 26 Nov 2022 12:02 PM

ब्राजील के स्टार फुटबालर नेमार और डैनिलो ग्रुप चरण के अगले दोनों मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। सर्बिया के विरुद्ध मैच के दौरान दोनों के टखने में चोट लग गई थी। टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लेस्मार ने कहा, 'शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों की एमआरआइ स्कैन में टखने में मोच का पता लगा है। दोनों खिलाड़ियों को जरूरी मेडिकल सहायता दी जा रही है। अगले मैच में दोनों नहीं खेलेंगे, वहीं सावधानी बरतते हुए उसके अगले मुकाबले में भी दोनों को विराम दिया जा सकता है ताकि वह आगे टीम में शामिल हो सकें।' ब्राजील की मुश्किलों को बढ़ाते हुए विंगर एंटोनी और मिडफील्डर लुकास पाक्विटा भी बीमार हैं। वे भी स्विट्जरलैंड के विरुद्ध मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।