• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


LIC ने बंद कर दीं अपनी दो स्कीम, अगर आपके पास हैं ये पॉलिसी तो चिंता की बात नहीं

Updated : Sat, 26 Nov 2022 11:52 AM

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी दो योजनाओं को बंद कर दिया है। एलआईसी ने अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान, जीवन अमर (LIC Jeevan Amar) और टेक टर्म (LIC Tech Term) को वापस ले लिया है। बता दें कि एलआईसी का यह फैसला 23 नवंबर से प्रभावी हो चुका है।

एलआईसी टेक टर्म एक ऑनलाइन पॉलिसी थी, जबकि एलआईसी जीवन अमर ऑफलाइन थी। एलआईसी के (Life insurance Corporation of India) सर्कुलर में कहा गया है कि 23 नवंबर 2022 से दोनों टर्म प्लान को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

पुनर्बीमा दरों में वृद्धि के कारण टर्म प्लान वापस लिए गए हैं । आपको बता दें कि अगस्त 2019 में जीवन अमर योजना और सितंबर 2019 में टेक टर्म प्लान लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से इन योजनाओं की प्रीमियम दरों में वृद्धि नहीं की गई थी। कंपनी नए संशोधनों के साथ नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं।