खुद तोड़ेंगे मेरठ कालेज के बंद हास्टल का ताला और अंदर घुस जाएंगे, बोले- राकेश टिकैत
Updated : Thu, 24 Nov 2022 04:51 PM

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार शाम मेरठ कालेज के शताब्दी द्वार पहुंचे। मेरठ कालेज के बंद पड़े छात्रावास को खुलवाने की मांग को लेकर धरनारत छात्रों के बीच बैठकर धरने को समर्थन दिया।
26 नवंबर को महापंचायत के बाद ताला तोड़ने का एलान
इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रावास का गेट नहीं खोला गया तो 26 नवंबर को महापंचायत के बाद लौटकर खुद ताला तोड़ेंगे और अंदर घुस जाएंगे। भवन को बेचने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर भट्टी लगाकर धरना जारी रखो। हास्टल नहीं खुलेंगे तो छात्र कहां रहेंगे। किराये की इतनी व्यवस्था कहां से लाएं। एमए के छात्र गौरव जमालपुर के नेतृत्व में भूख हडताल को 36 घंटे से अधिक हो गए हैं। अनिश्चितकालीन धरना 21 नवंबर से चल रहा है।