प्रत्येक गोल का जश्न डांस करके मनाएंगे ब्राजील के खिलाड़ी
Updated : Wed, 23 Nov 2022 05:29 AM

पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील के खिलाड़ियों ने कतर में फीफा विश्व कप के दौरान योजना बनाई है कि वे प्रत्येक गोल का जश्न डांस करके मनाएंगे। टीम कतर में सर्बिया के विरुद्ध पहला मुकाबला खेलेगी और सभी खिलाड़ी इससे पहले काफी खुश हैं। उन्होंने प्रत्येक गोल का जश्न मनाने के लिए अपने डांस की तैयारी कर ली है और इसके लिए रिहर्सल भी कर रहे हैं। यह सिर्फ एक या दो या तीन गोल के लिए नहीं बल्कि सभी 10 गोल के लिए अलग-अलग होगा।
ब्राजील के फारवर्ड राफिन्हा ने कहा,'सच बताऊ, हमने 10वें गोल तक के लिए अपने डांस की तैयारी कर ली है। हमने प्रत्येक गोल के लिए अलग-अलग डांस तैयार किया है जो 10वें गोल तक के लिए किया है। अगर हमारे 10 से ज्यादा गोल होते हैं तो हम फिर से नई तरह का डांस करेंगे।' विनिसियस जूनियर रीयल मैड्रिड में अपने डांस की वजह से विवाद में फंस गए थे। स्पेन में आलोचनाओं के बावजूद वह और साथी रोड्रिगो गोल होने के बाद डांस से जश्न मनाते रहे और उन्होंने कहा था कि विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के साथ भी इसे जारी रखेंगे।