• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


कानपुर व‍िव‍ि के कुलपति के करीबी अजय के प्रिंटिंग प्रेस पर छापा, एसटीएफ ने जब्‍त क‍िए दस्तावेज

Updated : Tue, 22 Nov 2022 05:08 PM

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. विनय पाठक के करीबी व जेल में बंद अजय मिश्र के प्रिंटिंग प्रेस पर मंगलवार को एसटीएफ ने छापेमारी की। इस दौरान प्रिंटिंग प्रेस से विभिन्न विश्वविद्यालयों में परीक्षा से संबंधित दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। एसटीएफ को रसूलपुर इंदिरानगर स्थित अजय की प्रिंटिंग प्रेस से कमीशन, हेरफेर और फर्जीवाड़े से संबंधित कई साक्ष्य मिले हैं। एसटीएफ साक्ष्य संकलित कर आगे की कार्रवाई की रणनीति बना रही है।

कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में एसटीएफ की विवेचना जारी है। छापेमारी के दौरान आरोपित के प्रिंटिंग प्रेस में मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। प्रेस में पूर्व की अपेक्षा बेहद कम लोग थे और काम भी बंद था। एसटीएफ यह पता लगा रही है कि आरोपित के पकड़े जाने के बाद प्रेस में साक्ष्यों से छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस में अब तक किन-किन विश्वविद्यालयों के पेपर छपे हैं, इसकी जानकारी भी जुटाई है।