• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


कम नहीं हो रही Nykaa की मुश्किलें, मुख्य वित्तीय अधिकारी अरविंद अग्रवाल का इस्तीफा

Updated : Tue, 22 Nov 2022 04:54 PM

नायका ब्रांड के तहत काम करने वाली फर्म एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने मंगलवार को कहा कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी अरविंद अग्रवाल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। अग्रवाल जुलाई 2020 में अमेजन से Nykaa में शामिल हुए थे।

अरविंद अग्रवाल की गिनती नायका के प्रमुख मैनेजर्स में होती रही है। वह उन लोगों में शुमार किए जाते हैं जिन्होंने फर्म के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव को संभाला था

Nykaa ने एक में नियामकीय फाइलिंग में कहा कि FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी अरविंद अग्रवाल 25 नवंबर, 2022 को कंपनी छोड़ देंगे। वह डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्ट-अप स्पेस कोई अन्य जिम्मेदारी संभालेंगे।

कंपनी ने कहा है कि नायका को सूचीबद्ध और लाभदायक स्टार्ट-अप के रूप में उभारने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के संस्थापक और अध्यक्ष फाल्गुनी नायर ने कहा कि हमें उन्हें खोने का अफसोस है, लेकिन हम उनके व्यक्तिगत फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।