• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : विदेशियों के लिए शैक्षिक माहौल बनाएगा, कोर्सों में दी जाएगी विशेष रियायत

Updated : Fri, 18 Nov 2022 12:52 PM

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अब विदेशियों के लिए शैक्षिक माहौल बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने पर विदेशी छात्रों को विशेष रियायत दी जाएगी। साथ ही विदेशी छात्रों के लिए दाखिले का प्रविधान भी लचीला होगा।

वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब दस हजार विद्यार्थी पंजीकृत है। इसमें ज्यादातर विद्यार्थी वाराणसी व पूर्वांचल के आसपास के जिलों व बिहार के हैं। विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों की संख्या नगण्य है। इससे इतर संस्कृत विश्वविद्यालय में पंजीकृत 2000 विद्यार्थियों में से विदेशी छात्रों की संख्या 50 से भी अधिक है।