• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा, धौनी हैं तो वहीं करेंगे CSK को लीड दूसरा कोई नहीं

Updated : Wed, 16 Nov 2022 09:02 AM

आइपीएल 2022 के शुरू होने से कुछ दिन पहले सीएसके ने जिस तरह से टीम की कमान रवींद्र जडेजा को दे दी थी, उसको लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, क्या धौनी आइपीएल 2023 में टीम की कप्तानी करेंगे या फिर टीम किसी और चेहरे की तरफ देखेगी।

लेकिन अब जब रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची सामने आ गई है तो इस बात को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है कि टीम की कमान द ग्रेट थाला के पास ही होगी।

CSK टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि एमएस धौनी ही आइपीएल 2023 में टीम की कमान संभालेंगे और अपना बेस्ट देंगे और टीम भी अच्छा करेगी। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भी कहा है कि जब तक धौनी टीम में हैं तब-तक सीएसकी की टीम को वही लीड करेंगे। पिछले साल भी यही देखा गया था।