• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


8 फीसद प्रीमियम पर खुले बीकाजी फूड्स के शेयर, निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा

Updated : Wed, 16 Nov 2022 08:56 AM

बीकाजी फूड्स के आईपीओ की शेयरों की आज लिस्टिंग आज हो गई है। बीकाजी फूड्स के शेयर लगभग 8 प्रतिशत प्रीमियम पर शुरू हुए। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने बुधवार को 300 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 8 प्रतिशत के प्रीमियम पर बाजार में शुरुआत की।

बीएसई पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 7 फीसदी की बढ़त को दर्शाते हुए स्टॉक 321.15 रुपये पर लिस्ट हुआ। यह आगे 11.66 प्रतिशत बढ़कर 335 रुपये हो गया। एनएसई में इसके शेयरों ने 7.6 फीसदी चढ़कर 322.80 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी ने बीएसई पर 8,192.66 करोड़ रुपये का बाजार मूल्यांकन हासिल किया।