मदरसों के सर्वे का काम पूरा, 8496 मिले गैर मान्यता प्राप्त, मुख्य धारा में लाएगी सरकार
Updated : Tue, 15 Nov 2022 06:03 PM

उत्तर प्रदेश में मदरसा सर्वे का काम पूरा हो गया है। 75 जिलों से 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। सभी जिलों की रिपोर्ट प्रदेश शासन को मिल गई है। अब जल्द ही शासन सर्वे के आंकड़ों की समीक्षा करेगा। सरकार इन मदरसों को भी मान्यता प्रदान कर समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास करेगी।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि सभी जिलों से मदरसों की सर्वे रिपोर्ट शासन को मिल गई है। अब जल्द ही शासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी विस्तृत समीक्षा की जाएगी। इसमें यह भी देखा जाएगा कि इन मदरसों में तय मानकों पर काम हो रहा है या नहीं।