• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को फेवरेट बताना बकवास होगा, इंग्लिश क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

Updated : Tue, 15 Nov 2022 05:57 PM

इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता और वो क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई जो वनडे चैंपियन रहते हुए अब टी20 चैंपियन भी है। 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था जबकि 2022 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इस टीम ने पाकिस्तान को मात दी। सिमित ओवर्स के क्रिकेट में इंग्लैंड ने जिस तरह से अपना वर्चस्व बनाया है इसके बाद इस बात की चर्चा की जाने लगी है कि क्या ये टीम सफेद गेंद के क्रिकेट में वर्ल्ड की सबसे बेस्ट टीम है। साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद इंग्लैंड में बड़ा बदलाव आया और रिजल्ट अब सभी के सामने है। 

आइसीसी के पिछले पांच इवेंट में इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई और दो बार जीत हासिल की। वहीं इस सबसे बीच वो टी20 और वनडे क्रिकेट रैंकिंग में हमेशा ही टाप तीन में रहे और अपनी आक्रामक मानसिकता के साथ सफेद गेंद वाले क्रिकेट में क्रांति लाने में काफी हद तक जिम्मेदार रहे। अब इंग्लैंड के प्रदर्शन और वर्ल्ड क्रिकेट में इस टीम की धाक को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने इस टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार बताया है साथ ही उन्होंने कहा कि इस इवेंट के लिए टीम इंडिया को पसंदीदा बताना पूरी तरह से बकवास होगा।