स्टोक्स और करन के प्रदर्शन से इंग्लैंड बना 2022 का टी20 चैंपियन
Updated : Mon, 14 Nov 2022 06:15 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने जीत लिया है। मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में उसने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य था जो उसने 5 विकेट खोकर 1 ओवर पहले हासिल कर लिया। इंग्लैंड टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में जीता था और अब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उसने जीत लिया है। इस तरह से एक साथ वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई।
इस जीत के साथ ही वह दो बार इस खिताब को जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले वेस्टइंडीज के नाम यह रिकॉर्ड था। अब तक टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम की बात करें तो इसका पहला एडिशन भारत के नाम रहा था, जब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर यह कारनामा किया था।
टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन भारत के नाम रहा था जब साउथ अफ्रीका में आयोजित वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने एमएस धौनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।