दूसरी तिमाही में सरकारी बैंकों की लोन ग्रोथ में आया उछाल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रर्दशन सबसे अच्छा
Updated : Mon, 14 Nov 2022 06:02 AM

सरकारी बैंकों में लोन ग्रोथ के मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई- सितंबर में सबसे अच्छा रहा है। बैंक ने इस 28.62 प्रतिशत की लोन ग्रोथ दर्ज की है और बैंक का ग्रॉस एडवांस बढ़कर 1,48,216 करोड़ रुपये हो गया है।
इसके अलावा दूसरी तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्रॉस एडवांस 21.54 प्रतिशत बढ़कर 7,52,469 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रॉस एडवांस 18.15 प्रतिशत बढ़कर 25,47,390 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं। हालांकि, बड़ी बात यह है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लोन बुक बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 17 गुना बड़ी है।