सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश, माघ मेला के लिए तत्काल तैनात हों करें एक एसपी व पीसीएस अफसर
Updated : Sat, 12 Nov 2022 12:38 PM

त्तर प्रदेश सरकार ने संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में अगले वर्ष से होने वाले माघ मेला (Magh Mela 2023) की तैयारी प्रारंभ कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 (Team-09) के साथ समीक्षा बैठक में माघ मेला को लेकर कुछ निर्देश देने के साथ ही उनके तत्काल ही अनुपालन के लिए भी कहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रयागराज में माघ मेला के सुचारू आयोजन के लिए विशेष सचिव (Special Secretary) और पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर के एक-एक अधिकारी की तैनाती तत्काल कर दी जाए। जिससे कि वहां पर किसी भी काम को लेकर कोई विलंब ना हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू (Dengue) तथा वायरल फीवर (Viral Fever) को देखते हुए मेला क्षेत्र में अभी से ही स्वास्थ्य शिविर भी लगे। माघ मेले सहित सभी मेलों, पर्वों व त्योहारों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड, डेंगू व अन्य संचारी रोगों को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता-सैनिटाइजेशन का कार्य हर दिन जारी रखना होगा। हर जनपद में डेंगू टेस्टिंग और प्लेटलेट्स की जांच की सुविधा होनी चाहिए। प्रदेशव्यापी साफ-सफाई व फॉगिंग का कार्य नियमित कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज और सूचना विभाग व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाकर डेंगू के कारण, लक्षण, बचाव आदि के बारे में सही जानकारी दी जाए।