• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


जालंधर में तुलसी विवाह का आयोजन, विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई तमाम रस्में; गूंजे धार्मिक गीत

Updated : Wed, 09 Nov 2022 10:47 AM

श्री कृष्ण संकीर्तन मंदिर सोसायटी सैदां गेट की तरफ से तुलसी विवाह का आयोजन हुआ। इस दौरान विवाह की तमाम रस्में विधिवत पूरी करने के साथ-साथ धार्मिक गीत भी गूंजे। मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित आदित्य प्रसाद शुक्ला ने शादी की तमाम रस्में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न करवाई।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरबंस अरोड़ा, चेयरमैन अशोक सोबती और राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रबंधक कमेटी की तरफ से सभी हर पर्व व त्योहार व्यापक स्तर पर मनाए जा रहे हैं। तुलसी विवाह के धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी देते हुए पंडित आदित्य प्रसाद शुक्ला ने इसके अर्थ के बारे में भी बताया।

इस दौरान मिलनी से लेकर अग्नि फेरे और बारात में शामिल सदस्यों को उपहार देने से लेकर तमाम रस्में विधिवत पूरी हुई। इस मौके पर सुमेश आनंद, बाबूलाल चितरा, नत्थू राम, प्यारा चंद, गोपाल, स्त्री सत्संग मंडली में शामिल इंदु शर्मा, रीटा, गीता, आशा, नीतू, दिव्या, कमलेश, मीणा, रोजी, रेखा, संगीता, सोनिया, कोमल, आरती, सुमित, डोली व शोभा रामपाल सहित सदस्य मौजूद थे।