• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Naya Bharat Business Conclave & Awards 2022- एक दिन बाद बिजनेस से जुड़ीं कई शख्सियतें होंगी शामिल

Updated : Wed, 09 Nov 2022 10:39 AM

किसी देश को आर्थिक रूप से सफल बनाने के लिए बहुत सारे फैक्टर योगदान देते हैं। इसमें सरकार अपने स्तर पर काम करती है। वह इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करती है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देती है, टैक्स में छूट देती है। उधर नए आइडिया और नए इनोवेशन के साथ स्टार्टअप्स और MSME मार्केट में कदम रख रही हैं। भारत में तेजी से बिजनेस करने की संभावनाएं विकसित हो रही हैं और विदेशी निवेशक भी भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन भारत को अभी और काम करने की जरूरत है, और यह तभी होगा जब हम छोटे उद्योग को बढ़ावा दें और उनके लिए सही और सुरक्षित माहौल तैयार करें।

अगर छोटे उद्योग बढ़ेंगे तो देश भी तेजी से आगे बढ़ेगा। हर सेक्टर में इनके योगदान को देखते हुए इन्हें सम्मानित करना चाहिए, ताकि भारत के आत्मनिर्भर बनने के विजन को पूरा किया जा सके। Naya Bharat Business Conclave & Awards में ऐसे ही छोटे उद्योग को सम्मानित किया जाता है। इसका दूसरा संस्करण एक दिन बाद 10 नवंबर को शाम 3 बजे से दिल्ली के ताज पैलेस होटेल में आयोजित किया जाएगा। जहां बिजनेस और अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई शख्सियतें जुड़ेंगी। इस अवार्ड शो के एसोसिएट स्पॉन्सर्स Life Insurance Corporation of India और 5paisa.com हैं, जबकि को-पावर्ड है Tata Motors Commercial है।

Naya Bharat Business Conclave & Awards 2022 में कई प्रख्यात शख्सियतें शामिल होंगी, इसमें BSE,SME के हेड अजय ठाकुर, Resurgent India Limited के डायरेक्टर सीए सीए आशीष अग्रवाल, Maruti Suzuki के ईडी सीवी रमन, Goldilocks Premium Research के गौतम शाह, IIFL के निदेशक संजीव भसीन, IamSMEofIndia के चेयरमेन राजीव चावला, India SME Forum के प्रेजिडेंट विनोद कुमार, MapMyIndia के सीईओ और ईडी रोहन वर्मा, Bandhan Bank के कार्यकारी अध्यक्ष, मुख्य अर्थशास्त्री और अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ सान्याल, महिला मनी के फाउंडर सायरी चहल और मामा अर्थ के फाउंडर वरुण अलघ शामिल हैं।