केविन पीटरसन ने की टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी, कहा- चौंका सकता है रिजल्ट
Updated : Wed, 09 Nov 2022 10:35 AM

टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल शुरु होते ही किक्रेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने फाइनल को लेकर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान से होगा। वहीं गुरुवार को एडिलेड के ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच होगा। ऐसे में कई भविष्यवाणियां की जा रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ऐसा नहीं सोचते। उन्हें इससे इतर भविष्यवाणी की है।
इस दिग्गज बल्लेबाज को लगता है कि फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगा। पीटरसन ने अपने ब्लॉग बेटवे पर लिखा है कि, “मुझे लगता है कि क्रिकेट की दुनिया पाकिस्तान को भारत से फाइनल में देखना चाहती है, लेकिन इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि यह इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान होने वाला है।”
इंग्लैंड जीतेगा फाइनल
उन्होंने आगे कहा, “एडिलेड ओवल में मुझे लगता है कि इंग्लैंड-भारत को हराएगा। इंग्लैंड बेहतर क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन मैं चाहूंगा कि विराट कोहली एक दिन अपने फॉर्म में न रहें।”