• Home
  • Wed, 27-Aug-2025

Breaking News


आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस पलटने से 12 यात्री घायल, गोंडा से दिल्ली जा रही गाड़ी

Updated : Thu, 14 Aug 2025 10:42 PM

आगरा एक्सप्रेस-वे पर गोंडा से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए। घटना माइलस्टोन 6 के पास हुई जब चालक को नींद की झपकी आई। चीख-पुकार मचने पर पुलिस और यूपीडा टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेस-वे पर यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।

आगरा एक्सप्रेस−वे पर माइलस्टोन 6 के पास बुधवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे गोंडा से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार मचने पर मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।

बुधवार सुबह गोंडा से दिल्ली स्लीपर बस जा रही थी। जैसे ही स्लीपर बस आगरा एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन नंबर 6 पर पहुंची तभी चालक को झपकी लगने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी, सुधीश शुक्ला और थाना डौकी प्रभारी योगेश कुमार और पुलिस चौकी प्रभारी अनुज नागर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।

घायलों में कुसमा देवी पत्नी रामपाल निवासी पथार थाना तरबगंज गोंडा, सुधीर रावत पुत्र कमलेश निवासी चंन्द्रापुर किटौली थाना परासपुर गोंडा, उषा पत्नी देवनारायण निवासी भागूपुर गोंडा, उपेंद्र पुत्र घनश्याम सिंह मिश्रा निवासी असरेखी गोंडा, जयप्रकाश तिवारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी टी ब्लाक मकान नंबर 870 मंगोलपुरी दिल्ली, वफा पुत्री अजीम जाफरी निवासी मेवात यान गौंडा, रवि प्रकाश पुत्र दरशू निवासी पुरैना रामनगर गोंडा, मनीष पुत्र .दीनदयाल रावत निवासी ढोडेपुरा जुलाहा गोंडा, रामजीत सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी छटकूपुरवा तरबगंज गोंडा, अजय पाठक पुत्र द्वारकानाथ पाठक निवासी टी ब्लॉक मकान नंबर 971 मंगोलपुरी दिल्ली, नमिता पत्नी सत्येंद्र व उनकी पुत्री स्वरा निवासी करनेलगंज गोंडा,आयुष पुत्र निवासी आजनगढ गोंडा शामिल हैं। अधिकांश यात्री गोंडा जिले के रहने वाले बताए गए हैं, जबकि कुछ दिल्ली के निवासी हैं।