• Home
  • Wed, 27-Aug-2025

Breaking News


सहारा ग्रुप की दो कंपनियों पर करोड़ों की ठगी का आरोप, सुब्रत राय, परिवार के सदस्यों समेत 13 नामजद

Updated : Thu, 14 Aug 2025 10:34 PM

आगरा के एक व्यवसायी ने सहारा ग्रुप की दो कंपनियों पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर सहारा ग्रुप के सुब्रत राय समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने कमलानगर थाने में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

व्यवसायी ने सहारा ग्रुप की दो कंपनियों पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर सहारा ग्रुप के सुब्रत राय, कंपनी में डायरेक्टर के पद पर परिवार के लोगों समेत 13 नामजद व अज्ञात कर्मचारियों को आरोपित बनाया है। पीड़ित की शिकायत पर कमलानगर थाना में मनी लॉन्‍ड्रिंग एक्ट, वेनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहारा ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के साथ विभिन्न जिलों में 500 से अधिक मुकदमे पहले ही दर्ज हो चुके हैं।

64 वर्षीय व्यवसायी मुकेश जैन ने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि सहारा ग्रुप ने एकमुश्त निवेश पर अच्छे ब्याज के बारे में काफी प्रचार किया था। वर्ष 2016 से 2018 के बीच जैन ने अपनी और परिवार के लोगों की 111 फिक्स डिपॉजिट करा एक करोड़ चार लाख से अधिक का निवेश किया था। सारा निवेश सहारा के कमलानगर स्थित स्थानीय कार्यालय में किया गया था। सभी एफडी के भुगतान का समय वर्ष 2020 से 2021 के बीच पूरा हो गया।

सहारा ग्रुप की सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और सहारियन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी लिमिटेड को उन्हें 1.97 करोड़ से अधिक की राशि मिलनी थी, लेकिन आज तक एक भी रुपया वापस नहीं किया गया। स्थानीय कार्यालय सहित दिल्ली और लखनऊ के कार्यालयों में कई बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री डाक व कानूनी नोटिस के माध्यम से भी भुगतान की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।