• Home
  • Wed, 27-Aug-2025

Breaking News


इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर फूड डिलीवरी ब्यॉय ने किया शोषण... फिल्मों में काम ढूंढ रही युवती काे झांसे में लिया

Updated : Thu, 14 Aug 2025 10:26 PM

आगरा में फिल्मों में काम ढूंढ रही युवती को फूड डिलीवरी ब्यॉय ने पुलिसकर्मी का बेटा बताकर दोस्ती की और दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देकर छह साल तक शोषण किया। शादी का दबाव बनाने पर धमकी देने लगा और दूसरी युवती से संबंध बना लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अभिनय का कोर्स कर फिल्मों में काम ढूंढ रही युवती को ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्यॉय ने पुलिसकर्मी का बेटा बन इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली। बहाने से अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर परिवार वालों से मिलाया। युवती का छह वर्षों तक शोषण किया।

शादी का दबाव बनाने पर युवती से दूरी बना ली। आए दिन युवती को धमकाने लगा। परिवार वाले भी बेटे का साथ देने लगे। युवक ने दूसरी युवती से संबंध बना लिए। पीड़िता की शिकायत पर सिकंदरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आराेपित की तलाश कर रही है।

पीड़िता ने बताया कि वह एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट से कोर्स करने के बाद फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंगों में छोटे -मोटे काम कर रही थी। छह वर्ष पूर्व स्ट्रगल के समय इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सिकंदरा के ईंट की मंडी के निकट धैतुरा रोड के मनप्रीत दिवाकर से हुई। उसने अपने मजदूरी करने वाले पिता पप्पू दिवाकर के पुलिस में होने की झूठी जानकारी दी। बातों में फंसाकर अपने दूसरे मकान पर बुलाया। वहां प्रेम संबंध का हवाला देते हुए अश्लील हरकतें करने लगा।

भविष्य में शादी करने की बात बोलकर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद स्वजन से मिलवाकर कुछ दिनों में शादी करने का वादा किया। बातों में फंसाकर आए दिन शोषण करने लगा। पीड़िता ने जैसे-तैसे अपने परिवार वालों को शादी के लिए राजी किया। इसी दौरान उसके पिता के पुलिस में न होने और आरोपित के फूड डिलीवरी ब्यॉय का काम करने की जानकारी हुई।

इस झूठ की जानकारी के बाद भी उन्होंने आरोपित को माफ कर दिया। जब शादी करने का दबाव बनाया तो वह धमकी देने लगा। उसने एक दूसरी युवती से प्रेम संबंध बना लिए। एक माह से उससे सभी संपर्क तोड़ दिए। आरोपित के परिवार वाले बात करने पर धमकियां दे रहे हैं।

इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।