• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


विराट कोहली की पारी ने तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया का गुरूर, भारतीय टीम 5वीं बार Champions Trophy के फाइनल में

Updated : Tue, 04 Mar 2025 10:15 PM

विराट कोहली के 84 रन और मोहम्‍मद शमी की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने आस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। ऐसे में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। विराट कोहली मुकाबले के हीरो रहे। 

9 मार्च को भारतीय टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विनर से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा। ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 4 चौके और 1 छक्‍का लगाया। उनके अलावा एलेक्‍स कैरी ने 57 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए। हालांकि, वह अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए। श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो ने उन्‍हें पवेलियन भेजा।

कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही और डेब्‍यू मैच खेल रहे कूपर कोनोली का खाता नहीं खुला। भारतीय टीम की सबसे बड़ी हेडेक‍ ट्रेविस हेड ने भी बड़ी पारी नहीं खेली। हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 29, जोस इंग्लिस ने 11 और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 7 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्‍मद शमी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा की झोली में 2-2 विकेट आए। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या े नाम भी 1-1 विकेट रहा।