भारत ने नेपाल को दिया महिंद्रा की 80 स्कार्पियो की मदद
Updated : Sun, 06 Nov 2022 03:35 PM
.jpeg)
नेपाल में आगामी आम चुनाव होने वाले है जिसके तहत भारत ने नेपाल को 80 स्कार्पियो पिकअप ट्रक गाड़ी दी है । ये एक समारोह में नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया को दी है । भारत ने अपने पड़ोसी देश नेपाल चुनाव आयोग को 200 से ज्यादा अधिक वाहनों को भेज दिया है ।