• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


BAN vs NZ Highlights: रचिन रवींद्र के शतक ने न्‍यूजीलैंड को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट, कीवीयों ने बांग्‍लादेश के साथ-साथ पाकिस्‍तान को किया बाहर

Updated : Mon, 24 Feb 2025 11:14 PM

रचिन रवींद्र (112) और माइकल ब्रेसवेल (4 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में बांग्‍लादेश को 23 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

रचिन रवींद्र (112) और माइकल ब्रेसवेल (4 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में बांग्‍लादेश को 23 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी।

रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

इस जीत के साथ ही न्‍यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्‍यूजीलैंड के साथ-साथ भारतीय टीम ने भी अंतिम-4 में अपनी जगह बना ली है। न्‍यूजीलैंड और भारत दोनों ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की।

मेजबान पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। दोनों का सफर लीग स्‍टेज में समाप्‍त हुआ क्‍योंकि दोनों टीमों ने लगातार दो मैच गंवाएं। ग्रुप-ए के दो लीग मैच बचे हैं, जो महज औपचारिकता भर रह गए हैं।