Sanam Teri Kasam Box Office Day 17: हर्षवर्धन-मावरा की जोड़ी ने मचाया धमाल, रविवार को हुई तगड़ी कमाई!
Updated : Sun, 23 Feb 2025 11:38 PM

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम री-रिलीज में धमाल मचा रही है। साल 2016 में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन दूसरा मौका मिलते ही इस रोमांटिक फिल्म ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। सिनेमाघरों में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस बीच फिल्म के 17वें दिन की कमाई (Sanam Teri Kasam Day 17 Collection) का आंकड़ा सामने आ गाय है। आइए जानते हैं कि अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ में क्या बदलाव देखने को मिल रहा है।
17वें दिन सनम तेरी कसम ने की इतनी कमाई
9 साल पहले फिल्म ने महज नौ करोड़ का लाइफ्टाइम कलेक्शन किया था, जिससे मूवी का बजट भी पूरा नहीं हुआ था। शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वैलेंटाइन वीक में री-रिलीज के बाद फिल्म कमाई का गेम ही पलट देगी।सिनेमा लवर्स इस मूवी को देखने के लिए कई कारणों के चलते सिनेमाघरों की ओर खींचे चले गए। इसमें सबसे पहला फिल्म की कहानी, दिल को छू लेने वाले गाने और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग। इन तीन खास वजह के चलते थिएटर्स में मूवी को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा।
हाल ही में फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई के पड़ाव को पार किया था। इसके बाद अब यह अपने दूसरे बड़े टारगेट की ओर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, री-रिलीज के 17वें दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख की कमाई कर ली है। इस आंकड़े में सुबह तक थोड़ा बदलाव भी हो सकता है। फिलहाल भारत में मूवी की कुल कलेक्शन 33.65 करोड़ हो गया है।