'जॉब क्रिएटर बनें युवा, यूपी में अपार संभावनाएं', यूनिकॉर्न कॉन्क्लेव में CM योगी ने स्टार्टअप उद्यमियों से की बात
Updated : Sun, 23 Feb 2025 11:34 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से जॉब क्रिएटर बनने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में इसके लिए अपार संभावनाएं हैं और जल्द ही प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनने जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि कृषि के साथ-साथ यूपी सनातन ज्ञान और परंपरा की भूमि है। निवेश को बढ़ावा देने के लिए यहां कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा जॉब क्रिएटर बनें। यूपी में इसकी अपार संभावनाएं हैं। जल्द ही प्रदेश वन ट्रिलियन इकोनॉमी वाला प्रदेश बनेगा। कृषि के साथ सनातन, ज्ञान व परंपरा की भूमि उप्र है।
निवेश को बढ़ावा देने व निवेश के प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जा रहा है। निवेश को बढ़ावा देने को लेकर यहां कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। इसमें देशभर के यूनिकॉर्न कंपनी के लोग विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं। कोई भी यूनिकॉर्न कंपनी बिना निवेशकों के आगे नहीं बढ़ती है।
योगी ने कहा कि दुनिया में अपने नवाचार से डिजिटल अर्थव्यवस्था यूनिकॉर्न लोहा मनवा चुके हैं। रविवार को यूनिकॉर्न कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बढ़ाया जा रहा है। सिटी बसों से लेकर रोडवेज के बेड़े का यह हिस्सा बन चुकी हैं।
यूनिकॉर्न कंपनीज की ओर से रविवार को होटल अमर विलास में कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इसमें देश भर के 100 से अधिक स्टार्टअप शुरू करने वाले उद्यमी शामिल हुए।