Gold Pric: सोना नए शिखर पर, चांदी दोबारा 1 लाख के पार; चेक करें लेटेस्ट प्राइस
Updated : Sun, 16 Feb 2025 01:32 PM

सोना 1300 बढ़कर 89400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया जबकि चांदी 2000 उछलकर 1 लाख रुपये प्रति किग्रा हो गई। कमजोर डॉलर और अमेरिकी टैरिफ नीतियों से कीमतों को समर्थन मिला। वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोना 2951 डॉलर और चांदी 34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची। विशेषज्ञों के मुताबिक बाजार की अस्थिरता से सोने की मांग बढ़ी है।
भारी खरीदारी के चलते सोने की कीमतें 1,300 रुपये बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, ज्वेलर्स और रिटेलर्स की मजबूत मांग के कारण यह तेजी आई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने गुरुवार को 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार बंद किया था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,300 बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पहले 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी की कीमतों में भी 2,000 रुपये की तेजी आई और यह चार महीने के उच्चतम स्तर 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वायदा बाजार में तेजी
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के वायदा सौदे 184 रुपये की बढ़त के साथ 85,993 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "कमजोर डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी टैरिफ नीतियों के चलते सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। सोना एमसीएक्स पर चढ़ा, जबकि कॉमेक्स (COMEX) पर यह 2,935 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि अब बाजार की नजर अमेरिका के रिटेल सेल्स और कोर रिटेल सेल्स डेटा पर है, जो सोने की अगली चाल को प्रभावित कर सकता है।
वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी का हाल
- एमसीएक्स पर चांदी वायदा कीमत 2,517 यानी 2.64% बढ़कर 97,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
- कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के वायदा सौदे 6.49 डॉलर बढ़कर 2,951.89 डॉलर प्रति औंस हो गए।
- स्पॉट गोल्ड 2,929.79 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।
- कॉमेक्स पर चांदी वायदा एशियाई बाजारों में लगभग 4% की बढ़त के साथ 34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।