Champions Trophy 2025: दुबई पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली पर होंगी नजरें
Updated : Sun, 16 Feb 2025 01:22 PM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को दुबई के लिए रवाना हुई। कुछ ही घंटों की फ्लाइट के बाद टीम दुबई पहुंच गई। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई पहुंच चुकी है। शनिवार को भारतीय टीम मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुई। सफेद टी-शर्ट और काली ट्रैक पहने रोहित शर्मा जब शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने के लिए अपनी कार से उतरे तो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार के पास इंतजार कर रहे प्रशंसकों ने जोर-जोर से रोहित भाई और रोहित सर कहकर उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
भारतीय कप्तान मुस्कुराते हुए प्रस्थान लाउंज में अपने साथियों की ओर बढ़े। मुख्य कोच गौतम गंभीर, उप-कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित टीम के अधिकतर सदस्य टीम बस में हवाई अड्डे पहुंचे। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने कुछ प्रशंसकों को आटोग्राफ देकर या हाथ हिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।
भारतीय टीम पिछले वर्ष जून में टी20 विश्व कप जीतने के बाद एक और वैश्विक ट्रॉफी हासिल करने की उम्मीदों के बीच आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई के लिए दोपहर की उड़ान में सवार हो गई। भारतीय टीम स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए गई है। बुमराह चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
भारत लीग चरण में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगा जबकि 23 फरवरी को उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। भारत अपना अंतिम लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने हाल ही में अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड के विरुद्ध तीनों मैच जीते थे जिससे प्रशंसकों और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।
मुंबई हवाई अड्डे पर इकट्ठे हुए समर्थक उम्मीद कर रहे होंगे कि रोहित और कोहली के नेतृत्व में ये दिग्गज एक और जीत हासिल करेंगे जैसा कि उन्होंने पिछले वर्ष वेस्टइंडीज में किया था। भारत को अगर चैंपियंस ट्राफी में टी20 विश्व कप की कहानी दोहरानी है तो उसके दोनों स्टार बल्लेबाज रोहित और कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टेस्ट क्रिकेट में विफल रहने के कारण इन दोनों को हाल में आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।