• Home
  • Thu, 27-Mar-2025

Breaking News


अमेरिकी दौरे से पहले PM मोदी के विमान पर हमला करने की धमकी, मुंबई पुलिस को किसने किया था कॉल?

Updated : Wed, 12 Feb 2025 12:29 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर अटैक की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई जिसमें चेतावनी दी गई कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं। मुंबई पुलिस ने इस बारे में सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। हालांकि बुधवार को पुलिस ने चेंबूर इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया।

प्रधानमंत्री फ्रांस दौरे पर हैं, इसके बाद वो अमेरिका जाने वाले हैं। अब पीएम के विमान को उनके दो दिवसीय अमेरिकी दौरे से पहले आतंकी हमले की धमकी मिली है।11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई जिसमें चेतावनी दी गई कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की। मुंबई पुलिस ने इस मामले में कहा, 'जिस व्यक्ति ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल किया था, उसे चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है।'

 

फ्रांस दौरे पर हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की।  इसमें वैश्विक नेताओं, नीति निर्माताओं और इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने भाग लिया।