• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Mahakumbh 2025 Live: माघ पूर्णिमा पर महास्नान जारी, स्टेशन पर भारी भीड़; इमरजेंसी प्लान से प्लेटफॉर्म पर भेजे जा रहे यात्री

Updated : Wed, 12 Feb 2025 12:00 AM

माघी पूर्णिमा के अवसर संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे से ही शुभ मुहूर्त लग गया था और यह आज शाम साढ़े छह बजे तक रहेगा। देश-देशांतर के कोने -कोने से तीर्थ यात्रियों के आने और जाने का प्रवाह बना हुआ है। संगम तट सहित सभी घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हैं।

प्रयागराज में यात्रियों को डायवर्ट कर यात्री आश्रय स्थल ले जाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से दूर ही यात्रियों को रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। प्रयागराज जंक्शन पर जानसेन गंज से चौक के रास्ते खुल्दाबाद होते हुए खुसरो बाग में यात्रियों को ले जाया जा रहा है।

महाकुंभ के चौथे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर सुबह सुबह 11:00 बजे तक 187 ट्रेन चला दी गई। है। इससे 4.60 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा कर ली है। प्रयागराज जंक्शन के अलावा सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ यानी आठ रेलवे स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदार ने कहा, मेला स्पेशल ट्रेन और अन्य ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं... यह एक ऐतिहासिक अवसर है, मुख्यमंत्री और प्रशासन के निर्देश पर हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि लोगों को कोई परेशानी न हो। पिछले कुछ दिनों में जो ट्रैफिक जाम की समस्या थी, उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है...लगभग 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अब तक स्नान कर चुके हैं।