प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अलीगढ़ में भरेंगे हुंकार, सीएम योगी भी चुनाव प्रचार में लगाएंगे दम
Updated : Mon, 22 Apr 2024 01:49 AM

पीएम मोदी आज अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में हुंकार भरेंगे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। पीएम की रैली को देखते हुए अलीगढ़ में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं घुसने नहीं दिया जाएगा। ज्यादातर बड़े वाहनों को बाईपास से होकर गुजारा जाएगा।
लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता सोमवार को भी चुनाव प्रचार में दम लगाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दोपहर दो बजे अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में हुंकार भरेंगे। अगर आप किसी काम से निकल रहे हैं तो यह जान लें कि पीएम की रैली को देखते हुए अलीगढ़ में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं घुसने नहीं दिया जाएगा। ज्यादातर बड़े वाहनों को बाईपास से होकर गुजारा जाएगा।
इस जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री आगरा के किरावली क्षेत्र में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में आयोजित सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।