• Home
  • Thu, 02-May-2024

Breaking News


Weather Update: एक बार फिर यूपी में बदलेगा मौसम, अगले 36 घंटे में भिगोएंगी बारिश की बूंदें, गर्मी से मिलेगा राहत

Updated : Thu, 18 Apr 2024 01:34 AM

शुक्रवार को पड़ सकती हैं बौछार। पश्चिमी विक्षाेभ के कारण मौसम विभाग ने विगत रविवार को आंधी तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना व्यक्त की थी। हालांकि आगरा शहर में आंधी तूफान और बारिश नहीं पड़ी। लेकिन अन्य शहरों में बारिश के कारण मौसम में बदलाव आया। अब एक बार फिर से बारिश की संभावनाएं हैं।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को तेज हवा और गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। दोपहर बाद या शाम काे आंशिक बादल छा सकते हैं। बुधवार को दिनभर 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।

बुधवार काे सुबह से ही सूरज ने तेवर दिखाए। दोपहर 12 बजे के बाद तो घर से निकलना मुश्किल हो गया। धूप आंखों में चुभती और त्वचा को झुलसाने वाली थी। लगातार हवा चलते रहने से मंगलवार की अपेक्षा थोड़ी राहत देखने को मिली। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बुधवार की अपेक्षा करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।