ICC के नए अवार्ड प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजे जाएंगे विराट कोहली
Updated : Sat, 05 Nov 2022 12:00 AM

विश्व के तूफानी बल्लेबाज में से एक भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अब icc करेगा सम्मानित । पिछले साल 2021 से icc ने प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड शुरू किया है । जिसके तहत 2022 में प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड इस साल विराट कोहली को उनके प्रदर्शन के लिए मिलेगा ।
आप सभी को बतातें चले कि भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने icc अवार्ड में कई बार सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड और दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड भी अपने नाम किया हुआ है ।