IPL 2024: हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा ने एक-दूसरे को दी 'जादू की झप्पी'
Updated : Thu, 21 Mar 2024 03:25 AM

हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस कैंप के दौरान एक-दूसरे को गले लगाया जबकि दोनों के बीच रिश्ते में कड़वाहट की खबरों ने बाजार गर्म कर रखा है। पता हो कि हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया है।
रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी से आजाद किया गया, ताकि वो अपनी बतौर बल्लेबाज भूमिका का आनंद उठाएं और खूब रन बनाकर टीम को जीत दिलाएं। रोहित क्रिकेट से कुछ समय ब्रेक के बाद सोमवार को मुंबई इंडियंस खेमे से जुड़े। उन्होंने वापसी के बाद नेट्स पर जमकर पसीना बहाया।