उत्तर प्रदेश में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 25वां स्थापना समारोह
Updated : Sat, 05 Nov 2022 12:00 AM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने स्थापना के 25 साल पूर्ण कर लिए है । इस अवसर पर स्थापना समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आंनदी बेन पटेल ने वर्चुअल माध्यम से सभी को अपना संबोधन दिया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह हम वर्चुअल संबोधन कर रहे है उसी प्रकार से जेल में बंद युवाओं और समाज के किन्नरों को भी वर्चुअल माध्यम से शिक्षित किया जाना चाहिए ।
जिससे वह तकीनीकी रूप से समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सकें ।
राज्यपाल महोदया ने विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए विश्वविद्यालयों को छात्रों के प्रवास ले जाने पर भी जोर दिया । जिससे छात्रों का सामाजिक और मानसिक विकास संभव हो सके ।