UP Weather: तेजी से बदल रहे मौसम में वायरल फीवर के मरीज बढ़ें, डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा का ना करें सेवन
Updated : Tue, 12 Mar 2024 03:00 AM

यूपी में तेजी से मौसम बदल रहा है। ऐसे में लोगों को अधिक सर्तक रहने की जरुरत है। सुबह-शाम में ठंड और दोपहर में तेज धूप निकलने से गर्मी लग रही। ऐसे में डॉक्टर पूरे शरीर को कपड़े से ढ़कने की सलाह दे रहे हैं। नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा.अमरनाथ मिश्र ने बताया कि मौसम शुष्क बने रहने व सामान्य गति से पश्चिमी हवा चलने के आसार हैं।
वायरल फीवर के मरीजों में इजाफा होने से पैरासिटामोल दवा की खपत बढ़ गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को 1387 मरीज स्वास्थ्य का परीक्षण कराने पहुंचे। इनमें से 619 लोग वायरल फीवर से ग्रसित मिले। जिन्हें चिकित्सकों की सलाह पर 10 हजार से अधिक पैरासिटामोल की गोली दी गई।
मौसम में परिवर्तन के समय लापरवाही बरतने पर लोग खांसी, जुकाम व बुखार की चपेट में आ रहे है। इसी के चलते सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ इलाज कराने पहुंची। काउंटर पर पर्चा बनवाने से लेकर चिकित्सक के कक्ष तथा पैथालाजी तक मरीजों की भीड़ रही।