• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आस्ट्रेलिया टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ आयरलैंड और श्रीलंका के भरोसे

Updated : Sat, 05 Nov 2022 12:00 AM

पिछले विश्व कप का में विजेता रही ऑस्ट्रेलिया इस बार भाग्य भरोसे है । इस बार उसकी उम्मीदें सिर्फ आखिरी मैच जीतने से ही नहीं है , बल्कि उसको आयरलैंड और श्रीलंका के। भरोसे भी बैठना पड़ रहा है । अगर आयरलैंड ,न्यूजीलैंड को हरा देता है और श्रीलंका इंग्लैंड को हरा देता है तो उससे आस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुँचना आसान हो जाएगा । अभी वर्तमान स्थिति में भारत भी टी 20 विश्व कप जीतने का एक प्रमुख दावेदार माना जा रहा है ।