'लगता है मेले में पिछड़ा परिवार मिल गया', बीजेपी के 'Modi Ka Parivar' अभियान पर अखिलेश का तंज
Updated : Tue, 05 Mar 2024 04:04 AM

Modi Ka Parivar Campaign प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान आइएनडीआइए गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बयान पर प्रधानमंत्री के इस पलटवार के बाद उनके समर्थन में देशभर के शीर्ष भाजपा नेताओं ने एक्स अकाउंट के अपने बायो में बदलाव किया है।
अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं द्वारा अपने नाम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परिवार के रूप में जोड़ने के मुद्दे पर तंज करते हुए सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा है कि लगता है मेले में बिछड़ा परिवार मिल गया।
उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा है, ''किसने सोचा था कि भाजपा के यह दिन भी आ जाएंगे कि कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले और कुछ काम को ज्यादा जरूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे। कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा तो कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा। कोई टिकट कटने पर सन्यास लेने का एलान कर देगा तो कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही इंटरनेट मीडिया पर व्यक्तिगत कारणों से टिकट ठुकरा देगा। उन्होंने लिखा है कि भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी, अब तो भाजपा वाले भी कह रहे हैं कि नहीं चाहिए भाजपा।''