• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री काशी में, अध्यात्म व विकास के मंच से आज साधेंगे पूर्वांचल और पंजाब

Updated : Fri, 23 Feb 2024 03:47 AM

प्रधानमंत्री रात दस बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। पीएम सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। रात में भी उनकी एक झलक पाने के लिए 30 किलोमीटर के रूट पर लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। उनका काफिला जिधर से गुजरता मोदी...मोदी... के शब्द गूंज उठे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात 10 बजे वाराणसी आ गए। वे शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में तीन जनसभा करेंगे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मेधावियों व शिक्षकों, संत रविदास मंदिर में पंजाब व अन्य प्रदेशों से आए दर्शनार्थियों व करखियांव एग्रो पार्क में पूर्वांचल की जनता को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि चुनावी वर्ष को देखते हुए दस साल की उपलब्धियां भी जनता के सामने रखेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों से जुड़े छह लाख से अधिक ब्रोशर वितरण के लिए तैयार किए गए हैं। 10 वर्षों में पीएम का यह 44वां काशी दौरा है।

प्रधानमंत्री रात दस बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। पीएम सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। रात में भी उनकी एक झलक पाने के लिए 30 किलोमीटर के रूट पर लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। उनका काफिला जिधर से गुजरता मोदी...मोदी... के शब्द गूंज उठते। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार काशी आ रहे पीएम की अगवानी में जयश्रीराम के उद्घोष भी गूंजे।

पीएम रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे सड़क मार्ग से बीएचयू के स्वतंत्रता भवन पहुंचेंगे। इस भवन में सांसद क्विज प्रतियोगिता, सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत करेंगे। संस्कृत विद्यालय के 66 छात्रों को छात्रवृत्ति, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से संस्कृत विद्यालयों के छात्रों के लिए निश्शुल्क पुस्तक-वस्त्र व वाद्ययंत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। काशी की संस्कृति व कला समेत 12 थीम पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी को देखेंगे। पीएम विशेषज्ञों की टीम द्वारा चयनित अच्छी तस्वीर खींचने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे।