Time Bomb Case: 10 घंटे, 100 से अधिक सवाल; टाइमर बम बनवाने की मास्टरमाइंड इमराना से IB-STF की पूछताछ
Updated : Mon, 19 Feb 2024 04:52 AM

इमराना के कहने पर ही जावेद ने बम बनाए थे। शुक्रवार को बम की डिलीवरी करने उसके गांव जा रहे जावेद को गिरफ्तार किया गया था। इमराना ने मुजफ्फरनगर दंगे और सीएए के विरोध में हुए बवाल में सौ बम लोगों को बांटे थे। इमराना ने पूछताछ में कुछ भी नहीं बताया है। उसे जेल भेज दिया गया है।
टाइमर बम बनवाने की मास्टरमाइंड इमराना से आइबी, आर्मी इंटेलिजेंस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने तीन चरणों में पूछताछ की। इमराना ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया।
एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को चार टाइमर बोतल बम के साथ जावेद को गिरफ्तार किया था। जावेद ने बताया था कि नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी मोहल्ला निवासी इमराना पत्नी आजाद ने आर्डर देकर बम बनवाए हैं। जावेद को जेल भेजने के बाद शनिवार शाम को एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इमराना को उसके घर से गिरफ्तार किया था।
पहले एसटीएफ के अधिकारियों ने इमराना से पूछताछ की। इसके बाद एसएसपी ने शनिवार देर रात तक इमराना से पूछताछ की और रविवार सुबह दिल्ली से आई आइबी और आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने नगर कोतवाली में इमराना से पूछताछ की। दस घंटों तक चली पूछताछ के दौरान इमराना ने पुलिस अधिकारियों से लेकर जांच एजेंसियों को उनके सवालों का सटीक जवाब नहीं दिया। रविवार दोपहर बाद इमराना को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।