• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Farmers Protest 2024: हरियाणा के सात जिलों में अभी भी बंद रहेगा इंटरनेट, सरकार ने 19 फरवरी तक बढ़ाई पाबंदी

Updated : Sat, 17 Feb 2024 06:30 PM

किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के सात जिलों में अभी भी इंटरनेट नहीं चलेगा। हरियाणा सरकार ने इंटरनेट पर लगाई गई पाबंदी 19 फरवरी तक बढ़ा दी है। शंभू बॉर्डर पर अभी भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। रविवार को केंद्रीय और किसान संगठनों के बीच बैठक होगी।

किसानों का आंदोलन पांचवे दिन भी लगातार जारी है। शंभू बॉर्डर पर भारी मात्रा में किसान तैनात हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट पर लगी पाबंदी बढ़ा दी है। अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में अगले आदेश तक सेवाएं बंद रहेंगी।

बता दें एमएसपी की गारंटी सहित कई मांगोंं को लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया है। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी, तब तक उनका ये प्रदर्शन जारी रहेगा। इसे देखते हुए चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों की तीन बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

वहीं अब रविवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की चौ‍थी बैठक तय हुई है। किसान केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करने दिल्‍ली कूच कर रहे हैं, लेकिन शंभू बॉर्डर पर ही उनको रोक लिया गया है।