• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


हेमा मालिनी मथुरा से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? भाजपा सांसद ने खुद दिया जवाब

Updated : Tue, 13 Feb 2024 05:41 PM

फिल्म अभिनेत्री से सांसद बनी हेमा मालिनी ने कहा कि तीसरी बार फिर चुनाव लड़ने को तैयार हूं। कहा कि मथुरा में ऐसा काम होगा कभी किसी ने नहीं देखा होगा। मथुरा में भले ही छोटा सही लेकिन एयरपोर्ट लाना मेरा सपना है। कहा कि मैं भगवान कृष्ण की भक्त हूं। बाहरी कैसे हो सकती हूं? मैं ब्रजवासी हूं।

फिल्म अभिनेत्री से सांसद बनी हेमा मालिनी ने कहा कि तीसरी बार फिर चुनाव लड़ने को तैयार हूं। कहा कि, मथुरा में ऐसा काम होगा, कभी किसी ने नहीं देखा होगा। मथुरा में भले ही छोटा सही, लेकिन एयरपोर्ट लाना मेरा सपना है।

कहा कि मैं भगवान कृष्ण की भक्त हूं। बाहरी कैसे हो सकती हूं? मैं ब्रजवासी हूं। दिल्ली में एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मेरा सपना था कि लोग मथुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचें तो उन्हें ये महसूस हो कि वह राधा-कृष्ण की नगरी में हैं। रेलवे स्टेशन पर काफी काम हुआ है। कुछ काम बाकी है। मेरा सपना है कि एयरपोर्ट लाऊं।

अयोध्या में एयरपोर्ट बना तो मथुरा में क्यों नहीं बन सकता? कहा कि मैं राधा-कृष्ण की लीलाओं का एक ऐसा शो तैयार करना चाहती हूं कि वह प्रतिदिन चलता रहे। दिल्ली में मैं मथुरा के लिए विशेष बजट की मांग करती हूं। दिल्ली से यमुना में गंदा पानी आता है। हथिनी कुंड से पानी हरियाणा में रोक लिया जाता है, इसे लेकर मैंने केंद्र में कई बार बात की है।

बंदरों की समस्या के निदान को लेकर भी हम प्रयास कर रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह का विवाद न्यायालय में चल रहा है। इसे लेकर जो भी होगा अच्छा होगा।