UP News: आपने लूटे बिलियन, हम बनाएंगे यूपी को एक ट्रिलियन, CM Yogi ने अखिलेश पर जमकर चलाए बातों के तीर
Updated : Sat, 10 Feb 2024 05:00 PM

एक घंटा 21 मिनट के संबोधन में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार के 7.36 लाख करोड़ रुपये के बजट की विशेषताओं को रेखांकित करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीच-बीच में चुटीले अंदाज में नेता प्रतिपक्ष पर हमला जारी रखा। अपनी सरकार को प्रदेश से जापानी इन्सेफेलाइिटस के उन्मूलन का श्रेय देते हुए उन्होंने इसके बहाने अखिलेश के ‘पीडीए’ के जुमले पर भी वार किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर विपक्ष की आलोचनाओं का शनिवार को विधान सभा में जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तीखे शब्दबाण चलाए। आर्थिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सरकार की उपलब्धियों को पूर्ववर्ती सपा सरकार से कई गुणा बेहतर ठहराते हुए उन्होंने अखिलेश से मुखातिब होकर कहा, ‘आपने अपने पांच वर्षों के शासनकाल में उत्तर प्रदेश को बनाया फेल्योर स्टेट, हम इसे बना रहे हैं सेक्योर स्टेट।’ फिर बोले, ‘आपने लूटे बिलियन, हम बनाएंगे प्रदेश को एक ट्रिलियन।
एक घंटा, 21 मिनट के संबोधन में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार के 7.36 लाख करोड़ रुपये के बजट की विशेषताओं को रेखांकित करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीच-बीच में चुटीले अंदाज में नेता प्रतिपक्ष पर हमला जारी रखा। अपनी सरकार को प्रदेश से जापानी इन्सेफेलाइिटस के उन्मूलन का श्रेय देते हुए उन्होंने इसके बहाने अखिलेश के ‘पीडीए’ के जुमले पर भी वार किया। सामने बैठे नेता प्रतिपक्ष की ओर देखकर कहा कि जो (सपा) सरकार जाति के नाम पर समाज को बांटती हो, उससे यह उम्मीद भी नहीं की जा सकती है जबकि इस बीमारी से मरने वाले सर्वाधिक बच्चे दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक ही थे।
वोट बैंक के डर से अयोध्या नहीं जाना चाहते नेता प्रतिपक्ष : योगी ने विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में रामलला के दर्शन के लिए रविवार को अयोध्या जाने से कन्नी काटने के लिए भी नेता प्रतिपक्ष को घेरा। कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अयोध्या इसलिए नहीं जाना है क्योंकि इससे उनके वोट बैंक पर असर पड़ेगा। फिर कहा कि राम मंदिर बनने से पहले भी हम अयोध्या जाकर दीपोत्सव मनाते थे, आज भी जा रहे हैं और आगे भी जाएंगे।
काशी-मथुरा में भी बंद तालों को हमने खुलवाया
अखिलेश की ओर से खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताने पर योगी ने पलटवार किया। यह कहते हुए कि ‘आप तो मथुरा-वृंदावन के लिए कुछ नहीं कर पाए। आपको वहां जाने से डर लगता था।’ नेता प्रतिपक्ष पर शाब्दिक प्रहार जारी रखते कहा कि ‘काशी में आपने ताला लगवाया। मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि के पीछे पार्क में आपने ताला बंद किया था जिसे हमारी सरकार ने खुलवाया।