• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी ने अयोध्या को दी इलेक्ट्रिक वाहनों की सौगात, रंगों से होगी रूट की पहचान

Updated : Sun, 14 Jan 2024 05:06 PM

प्रदूषण मुक्त नगरीय परिवहन के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम बस स्टेशन से 50 इलेक्ट्रिक बसों व 25 ई आटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ ई-वाहनों का संचालन पांच रूटों पर शुरू हो गया है। इन ई-वाहनों के माध्यम से भव्य दिव्य मंदिर के विराजित होने वाले रामलला के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की पहुंच आसान हो जाएगी।

प्रदूषण मुक्त नगरीय परिवहन के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम बस स्टेशन से 50 इलेक्ट्रिक बसों व 25 ई आटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसी के साथ ई-वाहनों का संचालन पांच रूटों पर शुरू हो गया है। इन ई-वाहनों के माध्यम से भव्य दिव्य मंदिर के विराजित होने वाले रामलला के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की पहुंच आसान हो जाएगी।

ई-वाहनों में बसों के अतिरिक्त 12 पिंक तथा 13 सफेद ई-ऑटो शामिल हैं। 17 जनवरी को ई-बसों की संख्या बढ़ा कर 100 कर दी जाएगी। इनमें चार ई बसें सात मीटर लंबी शामिल होंगी। अन्य बसें नौ मीटर लंबी हैं। प्राण प्रतिष्ठा से दो दिन पूर्व 20 जनवरी तक ई-वाहनों की संख्या बढ़ कर 150 हो जाएगी। 

यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत इलेक्ट्रिक बसों में सीसी टीवी एवं पैनिक बटन की व्यवस्था है। इन्हें सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत पुलिस हेल्पलाइन डायल यूपी-112 से जोड़ा जा रहा है। वाहनों के रियल टाइम एवं लोकेशन की जानकारी के लिए ई बसें को व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस से सुसज्जित किया गया है। चलो एप के माध्यम से ई-बसो को ट्रैक किया जा सकेगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए पांच रूटों पर कलर कोडिंग के माध्यम से ई-वाहनों की पहचान आसान होगी। अयोध्या धाम-कटरा से सहादतगंज (रामपथ) रूट पर पीला, सलारपुर से अयोध्या धाम रूट पर लाल, भरतकुंड से रेलवे स्टेशन कैंट रूट पर बैंगनी, अयोध्या कैंट से बारुन बाजार रूट पर हरा और पूरा बाजार से रेलवे स्टेशन कैंट रूट की ई-वाहनों की पहचान केसरिया रंग से होगी।

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी ई-वाहनों का संचालन प्रारंभ करा दिया गया है, जितनी फ्लाइट आएंगी, उनके समय के अनुसार, बसों का संचालन कराया जाएगा। 

हवाई अड्डे से एक्सप्रेस सेवा का किराया एकमुश्त 100 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है, जो हवाई अड्डे से सआदतगंज बाईपास होते हुए सिविल लाइन स्थित अयोध्या बस स्टेशन, रिकाबगंज, नियावा, अमानीगंज, राममन्दिर, लता मंगेशकर चौराहा, साकेत ओवरब्रिज से अयोध्या धाम तक संचालित होगी।